Evil eye Removal Remedies
प्रश्न : *नजर लगना क्या होता है?*
हिंदी भाषा मे दो शब्द है एक नियत और दूसरा नियति। जब सही नियत से सही काम होते है तो सही नियति का निर्माण होता है।
आँख हमारे शरीर का सबसे सुंदर अंग है। उसके साथ हम इस रंगीन दुनिया को देख सकते है। सबको महेंगी, सुंदर और मनमोहक चीज़े पसंद है। इसे देखते ही आंखे चकाचौंध हो जाती है।
पर ऐसी चकाचौंध वाली आँखे यदि मन मे ईर्ष्या और घृणा से भरी हो तो नकारात्मक संवेदनाओ के कंपन को पैदा करती है। और उस व्यक्ति की Aura field से निकले नकारात्मक कंपन उस सुंदर चीज़ के Aura field को प्रभावित करते है।
छोटे बच्चे बहोत ही ज्यादा निष्कपट, सुंदर और भोले होते है। और ऐसे नकारात्मक कंपन मन मे रखने वाले व्यक्ति अच्छी या बुरी तरह से छोटे बच्चो की Aura field को प्रभावित करते है। और परिणाम स्वरूप बच्चे बीमार और कमजोर हो जाते है ऐसा हमने अनुभव किया है।
कई बार वयस्क भी अपने घर मे ,कार्यस्थल पर अपने अच्छे, कर्मठ ,निष्कपट और ईमानदार स्वभाव और व्यवहार के कारण दुसरो के नकारात्मक कंपन के शिकार होते है। अब वह नकारात्मक कंपन यदि उस व्यक्ति की Aura field से ज्यादा शक्तिशाली हो तो उसे नज़र लग सकती है।
*नज़र दोष के लक्षण*
****************
* अकारण कमजोरी होना।
* किसी भी कारण के बिना मुखार होना।
* सामान्य स्थिति में भी मन का चिंता में रहना।
* असामान्य रूप से ज्यादा पसीना होना।
* आंखे और सिर का अकारण भारी और दर्द रहना।
* भूख कम लगना।
*नज़र दोष के उपाय*
****************
* यदी आपके स्वजन नजरदोष से पीड़ित हो, तो आप अपने right hand की अंजुली में थोड़ा सा पानी ले ,उसमे थोड़ा सा ,चुटकी भर नमक ले। अपनी मुट्ठी को बंद कर ले और पीड़ित व्यक्ति के सिर से पेर तक 7 बार गुमाए। ऐसा करने से यदि नज़र दोष होगा तो आपकी हथेली भारी हो जाएगी। और वह करके आप अपने हाथो को अच्छी तरह से धो ले। पीड़ित व्यक्ति को एक ही बार मे फायदा होगा।यदी तकलीफ ज्यादा हो तो, इसे लगातार तीन दिन तक ही करे । नमक और पानी से Auric field cleansing होता है।
* 17 बड़े मयूरपंख को एक साथ बांध ले। उसके बाद पीड़ित व्यक्ति के सिर से ले कर पांव तक 7 से 9 बार गुमाने से भी Aura field cleansing होता है।
* लोबान, और कपूर के धूप से भी इसी तरह Auric field cleansing होता है और positive vibes बढती है।
.jpeg)
Comments
Post a Comment