ज्योतिषी के प्रकार
ज्योतिषियों के अलग-अलग रूप क्या आप जानते हैं कि ज्योतिषी (Astrologers) भी कई तरह के होते हैं? इस लेख में हम आपको ज्योतिषियों के मुख्य प्रकारों से परिचित करा रहे हैं, (१) उपाय आचार्य (Remedy Specialists) यह ज्योतिषियों का सर्वाधिक लोकप्रिय रूप है। * मुख्य कार्य: कुंडली में दोष (flaws) खोजकर उनके लिए उपाय (remedies) बताना। * दोषों के उदाहरण: ये ज्योतिषी मुख्य रूप से ग्रहण दोष, पितृ दोष, काल सर्प दोष, मांगलिक दोष आदि जैसे कई योगों और दोषों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। * किससे डराया जाता है: आजकल शनि, राहु, केतु, मंगल और १, ६, ८, १२ घरों में बैठे पापी ग्रहों से डराया जाता है। कभी-कभी अनैतिक संबंध के योग से भी डराया जाता है। * उपायों में क्या दिया जाता है: ये टोने-टोटके, यज्ञ, पूजा, हवन, रत्न, जड़ी, उपरत्न, रुद्राक्ष आदि बेचते हैं या इनका सुझाव देते हैं। (२) भविष्य दृष्टा (PREDICTORS) इन्हें सटीक भविष्य कथन के लिए जाना जाता है और ये सही मायने में एक मार्गदर्शक होते हैं। * मुख्य कार्य: क्लाइंट को सही भविष्य बताना। इनका काम समय और परिस्थिति का आकलन करना है। * सलाह का क्षेत्र: ये...